World Cup 2019 INDvsAUS: Adam Zampa ball tampering photos gets viral on social media |वनइंडिया हिंदी

2019-06-09 238

During the match against India at the Oval, viewers on TV were treated to a sense of déjà vu when leg-spinner Adam Zampa was seen using something on the ball and then pocketing it. It was difficult to see what Zampa was using on the ball and then put it back in his trouser pockets, but one of the viewers tweeted a short video of Zampa in action.

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में पहली पारी के दौरान कुछ तस्वीरें सोशम मीडिया पर वायरल हुई है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से फिर से वही हरकत की गई जो एक वर्ष पहले टीम के उस वक्त के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर व कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने की थी।यानी एक बार फिर से कंगारू टीम के स्पिनर एडम जंपा ने कुछ ऐसी ही हरकत कर की। वायरल हुई तस्वीरों से ये साफ हो रहा है कि एडम जंपा ने अपनी जेब के कुछ निकाला। तो क्या उन्होंने फिर से गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

#WorldCup2019 #INDvsAUS #AdamZampa #BallTampering